हरिद्वार, अगस्त 19 -- निर्मल गणपति संघ का 16वां गणेश महोत्सव इस बार बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मंगलवार को मायापुर रामलीला ग्राउंड में संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में तय हुआ कि 27 अगस्त को गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी और 31 अगस्त को शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। साथ ही महाकाल आरती और आकर्षक मैजिक शो भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...