पलामू, अगस्त 31 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला थाने के मायापुर गांव में एक नवविवाहिता की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। जानकारी के अनुसार शंकर विश्वकर्मा की 21 वर्षीया पत्नी अंचला देवी की मौत संदिग्ध हालात में रविवार को देर शाम हो गई है। मृतका की शादी आज से चार महीने पहले मायापुर के सुरेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा के साथ हुई थी। ससुराल वालों का कहना है कि 21 वर्षीया अंचला देवी की मौत अचानक हुई पेट दर्द के कारण हो गई है, जबकि घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर पडताड़ना का आरोप लगाया है। रेहला थानाप्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि ससुराल व मायके वालों के पूछताछ के आधार पर सभी संभावित बिंदुओं पर जांच पडताल किया जा रहा है। ...