रांची, मई 17 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के मायापुर पंचायत में शनिवार को विधायक सुरेश बैठा ने दो सड़कों का शिलान्यास किया। झारखंड सरकार द्वारा संचालित विकास योजना अंतर्गत डीएमएफटी मद से मायापुर केदल मुख्य पथ से लिंडा सहेदा तक 1.5 किमी पीसीसी पथ और हरहु बसरिया में एनेम के घर से महतो टोला तक 1.25 किमीर पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया। कांके विधायक सुरेश बैठा ने शिलापट से पर्दा हटाकर सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोनु रजक, साबिर अंसारी, जावेद अंसारी, संवेदक गौरव पांडेय , एतवा मुंडा, दशरथ गंझु, गणेश यादव, मनोज भूईयां, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...