बोकारो, नवम्बर 5 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट बोकारो मायापुर जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई लगभग 4 वर्षों में भी कई गांव के कई टोले में नहीं पहुंच पाया है। पानी का कनेक्शन लगभग सभी घरों में हो चुका है पर पानी की एक बूंद कई घरों के नल में नहीं आयी है। चलकरी दक्षिणी में जल शोध संयत्र (फिल्टर प्लांट) बना है जहां पानी की मुख्य सप्लाई होती है। इस जल शोध संयत्र से दो जलमीनार टावर में पानी आपूर्ति की जाती है। इस जलापूर्ति योजना से चलकरी, चांदो, मायापुर व खेतको पंचायत के हजारों घरों को पानी की सप्लाई करना है। मायापुर ग्रामीण जलापूर्ति निर्माण पूर्ण हो चुका है। परन्तु इतना समय बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई नियमित रूप से नहीं हो पाई है। इस संबंध में चलकरी दक्षिणी के सड़क टोला के ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग खेत का पानी...