हरिद्वार, मई 15 -- मायापुर क्षेत्र में पाइप लाइन के मरम्मत के चलते सोमवार से बुधवार तक छह हजार लोगों ने दिन में पानी की किल्लत झेली। गुरुवार को दिन में पानी की सप्लाई सुचारू मिलने के बाद राहत मायापुर क्षेत्र में लोगों को तीन दिन तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अरविंद अग्रवाल, राजू मनोचा, रेनू शर्मा, बुलबुल, देवराज, मोहन, सुरेंद्र, राजू, सुनील, सुशील, शुभम आदि ने बताया की निर्मल सराय, टेलीफोन एक्सचेंज कॉलोनी, निरंजनी अखाड़ा, श्रवण नाथ नगर, प्रोजेक्ट कॉलोनी, बैराज कॉलोनी आदि में पानी की सप्लाई जल संस्थान सुबह 10 बजे बंद कर रहा था। इसके बाद शाम को पांच बजे पानी की सप्लाई शुरू हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...