मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। अरबों रुपये के भूमि घोटालों के आरोपों से घिरी मायानगर सहकारी आवास समिति के मामले में एडीओ कॉपरेटिव अनिल कुमार त्रिपाठी को समित का सचिव बनाया है। इसके अलावा राजस्व विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर अनिल कुमार सक्सेना को सहायक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांड के द्वारा की गई। अरबों का घोटाला सामने आने पर बौद्ध विहार स्थित विनायक अपार्टमेंट में सदस्यों ने बैठक की थी। सर्वसम्मति के साथ समित के अध्यक्ष फूलकुंवर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्हें समित के सभापति के पद से हटाने का भी निर्णय लिया गया था। इसके बाद समित को भंग कर दिया गया था। यह है माया नगर सहकारी आवास समित घोटाला मायानगर सहकारी आवास समिति के 184 मूल आवंटी अब भी अपना भूखंड और फ्लैट पाने के लिए भ...