मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरबों के मायानगर सहकारी आवास समिति घोटाले में समिति के सदस्य अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। मामले में आरोपों से घिरे सभापति फूल कुंवर के विरुद्ध समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। तय किया अब समिति के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह अध्यक्ष का काम संभालेंगे। वहीं दूसरी ओर एसआईटीम की टीम सोमवार से जांच शुरू करेगी। समित के सदस्यों ने बौद्ध विहार स्थित विनायक अपार्टमेंट में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में जांच कमेटी की रिपोर्ट में सभापति पर लगाए गए आरोपों के बारे में चर्चा की। समिति के सदस्यों सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष/सभापति फूलकुंवर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। साथ ही उन्हें समित के सभापति के पद से हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसकी कॉपी मं...