मुरादाबाद, जनवरी 13 -- मुरादाबाद के चर्चित मायानगर सहकारी आवास समिति घोटाले में सील दस्तावेज मंगलवार को प्रशासनिक समिति अपने कब्जे में लेगी। इन दस्तावेजों और दफ्तर को सील किया जा चुका है। समिति भंग होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सचिव भी नियुक्त हो चुके हैं। अध्यक्ष की अगुवाई में समिति मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में पहुंचेगी। सिटी मजिस्ट्रेट एवं मायानगर आवासीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनय पांडे ने बताया कि दस्तावेज सील पहले ही करवा दिए गए थे। अब उनको दस्तावेजों को कमेटी अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच करेगी। दस्तावेजों को पढ़ने के बाद ही सही स्थितियों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा दूसरी ओर स्थलीय निरीक्षण के लिए कानूनगो को भी निर्देशित किया गया है। वहीं जो एसआईटी बनी है वह अपना काम कर रही ...