मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादाबाद । मुरादाबाद के चर्चित माया नगर आवास सहकारी समिति घोटाले में जांच तेज हो गई है। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांडेय ने चार्ज संभालते ही गुरुवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि सचिव समेत अन्य सदस्यों का कोरम जल्द पूरा करके जांच आगे बढ़ाएंगे। अरबों के मायानगर आवास समति घोटाले में जल्द एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रबंध कमेटी के सदस्यों अपर जिला सहकारी अधिकारी आवास विकास सतीश कुमार द्विवेदी व बिलारी तहसील की अपर जिला सहकारी अधिकारी कंचन सिंह के साथ बैठक में सदस्यों की संख्या पूरी करने के लिए राजस्व व सहकारिता विभाग से दो-दो नाम मांगे गए हैं। सदस्यों की संख्या का कोरम पूरा होते ही समिति हैंडओवर करेगी। इसके बाद समिति के बैंक खातों, लेनदेन समेत जमीन के खेल का खुलासा करेगी। मंड...