रामगढ़, दिसम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान रामगढ़ संस्करण में 02 नवंबर को "मंदिर परिसर में शेड और सड़क बने तो श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत" शीर्षक से प्रकाशित खबर का सकारात्मक असर हुआ है। खबर सामने आने के बाद झारखंड सरकार का पर्यटन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने महामाया मायाटूंगरी मंदिर क्षेत्र के सुंदरीकरण, तोरणद्वार निर्माण और आधारभूत सुविधाओं के विकास पर पहल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग ने इस संबंध में रामगढ़ उपायुक्त से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ताकि योजनाओं को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया जा सके। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ विधायक ममता देवी खबर प्रकाशित होने के बाद मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर पर्यटन विभाग को आवेदन भी सौंपी थी। - ढ़ाई सौ वर्ष पूर्व से लगातार हो रही पूजा-अर्चना झारखंड के रा...