रामगढ़, जून 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांकेबार स्थित महामाया मायाटूंगरी मंदिर से अज्ञात चोरों ने सोमवार रात लगभग 3.5 लाख रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में मंदिर के सचिव झलक देव महतो ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में बताया गया है अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य लोहे का गेट का दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर चोर मंदिर में घुसे। चोरों में मंदिर से माता की मूर्ति पर भक्तों के चढ़ाये गए 10 ग्राम सोने का नथिया, 5 ग्राम सोने का टीका, सोने का पानी चढ़ा दो नेकलेस, लगभग आधे किलो चांदी का बना तीन मुकुट, चांदी का चार छत्र और दो दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे हुए लगभग 10 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली है। चोरी गए सामानों का मूल्य लगभग साढे तीन लाख रुपये बताया गया है। पकड़े जाने के भय से चोर म...