भागलपुर, नवम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल को खंजरपुर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण मुख्य सड़क एक बार फिर खोदी जाने से अव्यवस्था का शिकार हो गई है। बुडको की तकनीकी टीम द्वारा भूमिगत पाइपलाइन में दो वर्षों से हो रहे लीकेज का सटीक पता लगाने के लिए यह खुदाई की गई है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने इस शहरी बायपास रोड पर, खासकर महाराज घाट रोड मोड़ और एसएम कॉलेज रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से लेकर मायागंज मोड़ तक, लंबे समय से पानी लगातार बर्बाद हो रहा था। इस कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वार्ड पार्षदों की लगातार शिकायत के बावजूद यह समस्या दूर नहीं हो पा रही थी। हाल ही में नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने और जलमीनारों से पानी की नियमित आपूर्ति होने के बाद लीकेज का दबाव काफी बढ़ गया, ...