भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लगातार दस दिन से बंद चल रहे मायागंज अस्पताल के सीटी स्कैन जांच सेंटर के दरवाजे 11वें दिन भी नहीं खुले। लिहाजा शुक्रवार को जांच कराने पहुंचे ज्यादातर मरीजों ने निजी या फिर सदर अस्पताल की राह पकड़ ली। शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे के बाद लेकर रात आठ बजे तक मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज को आये कुल 12 मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए निजी जांच या सदर अस्पताल जाना पड़ गया। इस बाबत रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक अर्थिंग संबंधी समस्या दूर नहीं होगी, तब तक जांच शुरू हो पाना संभव नहीं है। वहीं इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि वे इस बाबत बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत कर अर्थिंग की समस्या को दूर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...