भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन पर कर्मचारी संघ से लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने शोक जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिले के जिच्छो निवासी 57 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद सिंह मायागंज अस्पताल में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात थे। शनिवार को वे अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर में दवा का उठाव करने के लिए गये थे। शनिवार को दोपहर बाद करीब पौने दो बजे वे स्टोर में बैठे ही थे कि अचानक उनके सीने में तीव्र दर्द होने लगा। उन्हें तत्काल ही इलाज के लिए फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में ले जाया गया। जहां उनका ऑक्सीजन लेवल, ट्रूप आई समेत अन्य प्रकार की जांच करने के बाद ऑक्सीजन पर रखकर इलाज शुरू किया गया। लेकिन डॉक्टरों ...