भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। मायागंज अस्पताल में बीते चार दिनों से सीटी स्कैन जांच बंद है। रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीज बिन जांच कराए ही वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। समस्या का समाधान न तो प्रदेश स्तर से हुआ और न ही स्थानीय अस्पताल प्रशासन की तरफ से। शुक्रवार को भी रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन को पहुंचे 34 मरीज बिन जांच कराए ही वापस लौटने को मजबूर हुए। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक प्लेट की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल पटना से नहीं होती है, या फिर स्थानीय स्तर पर इसकी खरीदारी नहीं की जाती है, तब तक सिटी स्कैन जांच सेवा शुरू नहीं हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...