भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी। अस्पताल में 1562 मरीजों का इलाज हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। यहीं हाल ओपीडी के एक्सरे जांच सेंटर, दवा वितरण केंद्र व बीपी जांच सेंटर पर भी था। पूर्वाह्न 11:45 बजे के करीब एक महिला मरीज गर्मी व उमस के कारण बेहोश हो गई। तत्काल उसे पानी का छींटा देकर उसे होश में लाया गया और बाहर ही डॉक्टर को बुलाकर उसका चेकअप कराया गया। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जगह सीमित व मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में परेशानी उठानी पड़ी। लेकिन जल्द ही इस समस्या का निदान करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...