भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान करने वाली मायागंज अस्पताल की नर्सों ने फिलहाल इसे स्थगित कर दिया है। बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन की सदस्य सबिता कुमारी ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की बिहार प्रदेश की अध्यक्ष बिथिका विस्वास से वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की पांच सूत्री मांग में से कुछ मांग मान ली गई है। अन्य पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन मिला है। ऐसे में गुरुवार से होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। इस हड़ताल को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी ने अस्पताल के सभी विभाग को अलर्ट मैसेज भेजा और गुरुवार से हाई अलर्ट पर रहते हुए काम करने का निर्देश दिया। लेकिन जब नर्सों ने हड़ताल स्थगन का निर्णय लिया तो अस्पताल प्रशासन ने राहत क...