भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में अमृत फार्मेसी नामक दवा दुकान की शुरुआत हुई। फार्मेसी का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा व अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने किया। फार्मेसी में मरीजों को दवाई व सर्जिकल सामान समेत इम्पलांट्स पर 50 प्रतिशत तक सस्ते दाम पर मिलेगी। मायागंज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के निकट फार्मेसी स्थित है। यहां कैंसर, किडनी व हार्ट की बीमारी से जुड़ी दवाइयां भी मिलेगी। यहां पर न सिर्फ मायागंज अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीज बल्कि बाहरी मरीज भी सस्ती दामों पर दवाई खरीद सकते हैं। यह फार्मेसी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से संचालित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...