भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सीढ़ियों से लेकर विभागों में लगे कंप्रेसर तक पर लोग पान-गुटखा खाकर थूक दे रहे हैं। जिससे अस्पताल गंदा हो रहा है। रविवार की शाम निरीक्षण में निकले अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने एसी के कंप्रेसर पर पान व गुटखे का पीक देखा तो वे उखड़ गये। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चेताया कि अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उससे साफ कराएं। अगर नहीं करता है तो उसे पकड़कर बरारी पुलिस के हवाले कर दें। निरीक्षण में डॉ. हेमशंकर शर्मा ने मेडिसिन विभाग के हाल में अंधेरा देखा तो तत्काल वहां पर लाइट लगवायी। इस दौरान मेडिसिन विभाग के इंडोर में सभी डॉक्टर ड्यूटी पर मिले। इसके बाद वे सीधे इमरजेंसी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ड्यूटी पर मिले तो वहीं इमरजेंसी के बाहर (ट्रामा वार्ड के सामने) अस्पताल परिसर में ...