भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में पैदा हो रहे बच्चों को टीका लगवाने के लिए 300 मीटर दूर पीएसएम विभाग के ओपीडी में जाना पड़ता था। लेकिन अब स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में पैदा होने वाले बच्चों को टीका लगने लगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि समीक्षा में पाया गया था कि स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में पैदा होने वाले बच्चों को ओपीवी, बीसीजी व हेपेटाइटिस का टीका नहीं दिया जा रहा है। ऐसे बच्चों को डिस्चार्ज होने से पहले पीएसएम ओपीडी में टीका लगाने के लिए उनके परिजनों को भेजा जाता था। चूंकि पीएसएम ओपीडी रविवार के दिन बंद रहती थी, ऐसे में इस दिन डिस्चार्ज होने वाले बच्चों को टीका नहीं लग पाता था। ऐसे में यहां पर पैदा हो रहे कुल बच्चों में से करीब दस प्रतिशत बच्चे इस ट...