भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार को एक टोटो चालक ने पिटाई कर दी। टोटो चालक मेन गेट पर वाहन खड़ा कर अस्पताल से निकल रहे मरीजों को बैठा रहा था। जब सुरक्षा गार्ड ने गेट के सामने से टोटो को हटाने को कहा। चालक ने वाहन हटाने से मना कर दिया। इसका विरोध करने पर चालक ने सुरक्षा गार्ड के चेहरे पर कई घूंसा जड़ दिया। मारपीट कर टोटो चालक भागने लगा। कई सुरक्षा गार्ड ने वाहन चालक का पीछा किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। दोपहर करीब एक बजे हुई घटना के कारण मेन गेट पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सुरक्षा गार्ड गौरव ने बताया कि अस्पताल परिसर से एक वाहन निकल रहा था। रास्ते बनाने के लिए जब टोटो चालक को हटने को कहा गया तो वह मारपीट को उतारू हो गया। इसकी लिखित शिकायत अज्ञात के खिलाफ बरारी थ...