भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को लंबे समय तक मार्चरी में रखने वाले लाशों की दुर्गंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि इस मार्चरी को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मार्चरी में बिजली कनेक्शन नहीं था। जिससे मार्चरी का फ्रीजर काम नहीं कर रहा था और लाश सड़ने के कारण लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर बिजली कनेक्शन देकर फ्रीजर को चालू कराया जाएगा, ताकि लाश को सड़ने से रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...