भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जांच रिपोर्ट जारी करने में की जा रही गड़बड़ी से आक्रोशित मरीजों ने गुरुवार को मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग में हंगामा किया। गुरुवार को हुए हंगामे में मरीजों का कहना था कि डॉक्टर द्वारा लिखे गये जांच को न करके विभाग में कोई और जांच कर दिया जाता है। ऐसे में न केवल दोबारा जांच करानी पड़ रही है, वहीं इलाज में देरी भी हो रही है। मिरजानहाट निवासी निधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उसे किडनी रोग है। सैंपल लिया गया और जांच रिपोर्ट जारी किया गया तो सीरम यूरिया की जांच रिपोर्ट तो मिली, लेकिन सीरम क्रिएटनिन के आगे शून्य लिख दिया गया। ऐसे में डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी तो उसका बाहर के निजी लैब में जांच कराई, जहां दोनों प्रकार की जांच रिपोर्ट मिली। इसी तरह की शिकायत हंगामा कर रहे करीब आधा दर्जन मरीजों न...