भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग में आगामी 12 सितंबर को बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बच्चों में ब्लड कैंसर की जांच डॉ. अमित कुमार व उनकी टीम करेगी। अगर कोई ब्लड कैंसर का मरीज मिलेगा तो उसका इलाज मेदांता अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। वहीं 19 सितंबर को आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में हर उम्र के लोगों का कैंसर जांच किया जाएगा। मरीजों को आधार कार्ड व उसकी एक छाया प्रति लेकर आना होगा। उक्त जानकारी पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...