भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के दो लिपिकों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भेज दिया गया। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि अधीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक नीरज कुमार झा व शशिकांत शर्मा की प्रतिनियुक्ति सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सोमवार कर दी गई। इसको लेकर जारी पत्र में आदेश दिया गया है कि वे अपना योगदान देना सुनिश्चित करें और वे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह के अधीन काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...