भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में तैनात करीब 100 से अधिक जूनियर डॉक्टरों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में जहां जूनियर डॉक्टरों का जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है तो वहीं अस्पताल प्रशासन भी ये बताने में असफल साबित हो रहा है कि उन्हें दीपावली तक मानदेय मिलेगा भी कि नहीं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि तीन माह से मानदेय न मिलने से दशहरा का त्योहार उनके लिए फीका साबित हुआ तो अब दीपावली व छठ पर्व आगे है। ऐसे में अगर मानदेय नहीं मिलता है तो फिर काम करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा है कि पटना से ही फंड नहीं आया है। उम्मीद है कि मंगलवार तक जूनियर डॉक्टरों को उनके बकाए मानदेय का भुगतान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...