भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में दूसरे इमरजेंसी में भी ट्राएज रूम का आगाज हो गया। अब तक सिर्फ मायागंज अस्पताल के मुख्य इमरजेंसी (सर्जरी, शिशु वार्ड, हड्डी रोग व ट्रामा वार्ड) में ही दस बेड का ट्राएज रूम चल रहा था। लेकिन अब फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में संचालित ट्राएज रूम का आगाज हो गया। मुख्य इमरजेंसी की तुलना में इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में संचालित ट्राएज रूम अत्याधुनिक है। यहां पर आठ-आठ बेड रेड व येलो जोन बना हुआ है, जहां पर क्रमश: गंभीर व मध्यम स्तर के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि 40 बेड का ग्रीन जोन बनाया जा रहा है। जहां पर सामान्य श्रेणी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को 11 मरीजों का इलाज रेड जोन में तो नौ मरीजों का येलो जोन में भर्ती कर इलाज किया गया। रेड जोन के मरीजों का जहां तुरंत ही इलाज...