भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के चारों इमरजेंसी में रविवार को कुल 52 मरीज भर्ती हुए। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी शिशु वार्ड में छह, सर्जरी वार्ड में नौ तो हड्डी वार्ड में आठ मरीज मरीज भर्ती हुए। वहीं इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में 29 मरीज भर्ती हुए। शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ.अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि इन दिनों हाइपोथर्मिया, निमोनिया, कम वजनी, समय पूर्व जन्मे बच्चे ज्यादा संख्या में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में इमरजेंसी शिशु वार्ड में उपलब्ध दस के दस बेड फुल चल रहे हैं। वहीं मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन में ब्रेन स्ट्रोक, हृदय रोग, हाई बीपी, शुगर व निमोनिया के मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...