भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी की छतें बारिश होने पर रिस रही हैं। यही कारण रहा कि रिस रहा पानी इमरजेंसी के सीओटी के बाहर जमा हुआ है। कैदी वार्ड में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि पानी रिसकर नीचे गिरने के कारण बारिश होने पर मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाते वक्त उनके ऊपर भी टपकता है। जबकि जलजमाव होने के कारण उसी से होकर गुजरना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...