भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने मंगलवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक ने इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड, मेडिसिन विभाग, शिशु रोग विभाग का निरीक्षण करते हुए वहां पर तैनात चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान उन्होंने मरीजों से इलाज संबंधी प्रतिक्रिया जानी। इस दौरान उनके साथ हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य चिकित्सकों आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...