भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को मायागंज अस्पताल व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया। बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदर्शन की अगुवाई कर रही सबिता कुमारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को हम सबने अपनी-अपनी ड्यूटी करते हुए प्रदर्शन किया। यदि सरकारी हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आगे कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सूबे के अन्य मेडिकल कॉलेजों में नर्सों ने कार्य बहिष्कार किया, लेकिन मरीज हित में हम सबने कार्य बहिष्कार न करने का निर्णय लिया। हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाये। सेवा अवधि 70 साल किए जाने, हरेक नर्स का दस-दस लाख रुपये का हेल्थ का...