भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल से लेकर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भागलपुर के कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों हॉस्पिटल में मरीजों की जांच-इलाज की स्थिति की पड़ताल की। वहीं मरीजों से दवा-जांच व ऑपरेशन आदि की सुविधाओं को लेकर प्रतिक्रिया ली। 12 घंटे पहले से ही अलर्ट मोड पर रहा मायागंज अस्पताल, सब कुछ ओके मिला सुबह करीब साढ़े दस बजे मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कमिश्नर ने दोपहर बाद दो बजे तक मायागंज अस्पताल व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरेक एंगल से अस्पताल की कमियों, लापरवाही आदि को जानने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें निरीक्षण में इसलिए अस्पताल ओके मिला, क्योंकि उनके निरीक्षण से 12 घंटा पहले से ही अस्पताल प्रशासन सक्रिय था। लिहाज...