नई दिल्ली, जून 13 -- टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और इमोशंस से भरपूर ट्विस्ट्स देखने को मिलने वाले हैं। कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां कई राज खुलने की कगार पर हैं। अपकमिंग ट्रैक में दर्शाया जाएगा कि कैसे दादी-सा, मायरा और अरमान को एक साथ टैक्सी लेते हुए देख लेंगी। जब मायरा, अरमान को 'हैप्पी फादर्स डे' विश करेगी तब दादी-सा को बड़ा झटका लगेगा और उन्हें सच्चाई का एहसास हो जाएगा। उन्हें समझ आ जाएगा कि मायरा ही उनकी 'पुकी' है।अब क्या करेंगी दादी-सा? इस खुलासे से दादी-सा पूरी तरह स्तब्ध रह जाएंगी। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या दादी-सा इस सच को परिवार के सामने लाएंगी या फिर इसे अपने दिल में ही दबाकर रखेंगी? क्या वह अभिरा को बताएंगी कि मायरा ही पुकी है और वो अरमान के पास है? दर्शकों को यही जानने का...