हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। मायके से ससुराल के लिए निकली महिला बच्चे सहित गायब हो गई है। वह अलीगढ़ से हाथरस आने के लिए रोडवेज बस में बच्चे के साथ सवार हुई थी। महिला का सुराग न मिलने पर परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। अब पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। गुरुवार को एक महिला अलीगढ़ अपने मायके से बच्चे के साथ हाथरस के गांव नगला बेरिया में अपनी ससुराल जाने के लिए निकली, लेकिन वह देररात तक भी घर नहीं पहुंची। जिस परिजनों को उसकी चिंता हुई। वह रोडवेज बस स्टैंड से अचानक से लापता हो गई। परिजनों ने महिला की तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले की शिकायत लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। अब पुलिस महिला की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...