कुशीनगर, जनवरी 30 -- कोटवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बगलहा गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव मायके से ससुराल आया तो दोनों तरफ के लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। मृतका के मायके और ससुराल वालों ने डायल-112 की पुलिस को फोनकर शव आने की जानकारी दी। डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने थाने के प्रभारी निरीक्षक को बताया। उसके बाद थाना प्रभारी मयफोर्स बगलहा गांव में पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही फिर से मृतका के पिता सूरत, भाई सिंटू, बबलू और अंशु तथा मृतका के ससुरालवालों के बीच कहा सुनी होने लगी। बताया जा रहा है कि बगलहा निवासी इंद्रजीत यादव के पुत्र सिंटू की शादी दो वर्ष पूर्व रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी सूरत यादव की 27 वर्षीय पुत्री कविता से हुई थी। मृतका के पिता सूरत यादव और पुत्र का कहना है कि 13 जनवरी ...