बदायूं, अक्टूबर 27 -- फैजगंज बेहटा के बाद कादरचौक इलाके में एक और लूट। भैया दूज करने के बाद मायके से ससुराल लौट रही एक महिला को रास्ते में रोककर बाइक सवार बदमाशों ने उसके कानों के कुंडल व गले से सोने की चेन लूट ली। महिला ने घटना की इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सिवाया हामिदपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी अनिल सिंह अपने मायके फर्रूखाबाद जिले के कस्बा शमसाबाद से भैया दूज करने के बाद अपनी ससुराल लौट रही थीं। इसी बीच कादरचौक क्षेत्र के गांव मामूरगंज के पास बाइक पर सवार दो बदमाश आए और महिला के कानों के कुंडल व गले से सोने की चेन लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ...