अमरोहा, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन मनाकर मायके से रविवार को पति संग ससुराल लौट रही विवाहिता रास्ते में प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूद गई। पति से साफ कहा कि वह किसी भी सूरत में उसके साथ नहीं जाएगी। मौके पर हंगामे के बीच भीड़ जमा हो गई। पुलिस विवाहिता, उसके पति व प्रेमी से थाने में पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी कुछ समय पूर्व मुरादाबाद निवासी युवक से हुई थी। रक्षाबंधन पर विवाहिता पति के संग बाइक से मायके गई थी। विवार को वह पति संग ससुराल लौट रही थी। जैसे ही बाइक सैदनगली थाने के नजदीक भीम नगर मोहल्ले में पहुंची तो उसे प्रेमी दिखाई दे गया। इसके बाद महिला चलती बाइक से कूद गई। पति ने माजरा पूछा तो उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी। उसने पति के संग जाने से साफ इनकार कर ...