संभल, अगस्त 20 -- रायसत्ती थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अनीता कुछ दिन पहले अपने मायके मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में गई थी। सोमवार को अनीता मायके से लौटकर ससुराल आ रही थी। अनीता को ससुराल पहुंचने में देर हो गई। जिस पर पति अन्नू ने पिटाई कर दी। पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष बोबिंद्र कुमार ने बताया कि अनीता की तहरीर पर उसके पति अन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...