बरेली, जून 16 -- मीरगंज। मीरगंज के खमरिया आजमपुर की युवती की शादी शाही के गांव के युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति और देवर कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे। पति ने गत दिनों भाई की शादी की। भाई की शादी करने में उन पर कर्जा हो गया। महिला के भाई का आरोप है कर्जा उतारने को पति और देवर उनकी बहन से मायके से दो लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। मारपीट के बाद पति और देवर ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। भाई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को शाही पुलिस को सोमवार को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...