सहारनपुर, जनवरी 5 -- घरेलू विवाद में विवाहिता ने फोन कर मायके से पिता, भाइयों और रिश्तेदारों को बुलाकर पति और सास-ससुर पर हमला करा दिया। चार गाड़ियों में पहुंचे डेढ़ दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों ने बमुश्किल ससुरालियों की जान बचाई। जिसके बाद आरोपी फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता को अपने साथ ले गए। थाना क्षेत्र के गांव भेरमऊ निवासी लोकेश पुत्र सकटू ने बताया कि उसका पत्नी सुमन के साथ मन मुटाव चल रहा है। वह चार माह की गर्भवती है। दो जनवरी को हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने मायके फोन कर अपने परिजनों समेत कुछ लोगों को बुला लिया। आरोप है कि चार गाड़ियों में आए करीब 20 लोगों ने घर में घुसकर पीड़ित एवं उसके पिता सकटू व माता जनेस्वरी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर...