बेगुसराय, अप्रैल 15 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से शादीशुदा महिला को उसी गांव के ही युवक द्वारा बहला फुसला कर अगवा कर लेने का मामला थाना पहुंचा है। अपहृता की मां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रशांत कुमार पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने कहा है कि उनकी बेटी शनिवार की सुबह शौच के लिए निकली थी लेकिन लौट कर घर नहीं आयी। इसकी शादी दो वर्ष पूर्व खगड़िया जिले के अलौली में हुई थी। एक वर्ष से वह अपने मायके में रह रही थी। अक्सर मोबाइल फोन पर वह किसी से बातचीत करती थी। टोकने पर पति से बातचीत करने की बात कहकर टाल देती थी। उसकी मां ने आशंका जताई है कि प्रशांत ही उससे अक्सर बातचीत करता था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...