मिर्जापुर, जून 17 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । ससुराल से पहली विदाई के बाद मायके लौटी दुल्हन की पति के याद में लगी हाथ की मेंहदी अभी छूटी नहीं कि वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दस दिन बाद दोनों को बरामद कर लिया। वहीं पति ने पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपने पुत्र की शादी मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से 22 मई को हुई। 23 मई को पिता ने पुत्री को दुल्हन के रूप में विदा किया। वह ससुराल चली गई। शादी के पांच दिन बाद रीति रिवाज के अनुसार लड़की पक्ष के लोग चौथी लेकर पुत्री के ससुराल पहुंचे। ससुराल से हसीं खुशी विदा कराकर पुत्री को पिता व भाई घर वापस ले आए। चार जून को ससुराल पक्ष बहू को लेने आने वाले थे, लेकिन लड़की के पिता ने मना ...