गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित शहीदनगर में रहने वाले महिला ने पति पर मारपीट करने और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने मायके से पैसे मंगाने का विरोध किया तो पति ने उस पर हमला कर दिया। शहीदनगर निवासी महिला नगमा के अनुसार रविवार को उसका पति नशे में घर पहुंचा और मायके से फोन करके पैसे मंगाने के लिए बोला। वह इससे पहले भी इसी प्रकार उसके मायके से पैसे मंगा चुका है, लेकिन इस बार उसने मायके से पैसे मंगाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर पति से उसके साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया। साहिबाबाद पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...