मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक की पत्नी मायके से नहीं लौटी तो उसने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गागन वाली मैनाठेर निवासी पप्पू का बेटा मोहम्मद सैफ(19) फर्मकर्मी था। पप्पू ने बताया पांच माह पहले सैफ का निकाह कटघर थाना क्षेत्र के तारिक नगर की रहने वाली युवती के साथ हुआ था। आपसी मनमुटाव के कारण रमजान से ही वह अपने मायके में रह रही थी। सैफ की उससे फोन पर ही बात हो रही थी। कई बार ससुराल वापस बुलाया लेकिन विवाहिता ने इन्कार कर दिया। इससे परेशान होकर शनिवार को सैफ ने अपने घर की छत पर बने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोपहर करीब तीन बजे छत पर मुर्गी को दाना डालने गए छोटे भाई ने जुबैर ने जब सैफ को फंदे पर लटका देखा तो पिता को सूचना दी। वहीं मौक...