बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच, संवाददाता।एक युवक की मंगलवार शाम मायके गई पत्नी से फोन पर तकरार हुई। युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया । मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रानीपुर थाने के भंगहरिया गांव निवासी छोटे लाल (25) पुत्र राम सुधि मंगलवार को शाम रत्तापुर स्थित ससुराल में रही पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। कुछ देर बाद छोटे लाल ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को भनक लगी। उसे आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि छोटे लाल की पत्नी गुड़िया पर्व पर मायके गई थी। वह तबसे ससुराल नही आ रही थी। मंगलवार शाम पति पत्नी में फोन पर तकरार हुई थी। चिकित्सकों ने युवक को बचाने की भरसक कोश...