हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 14 -- यूपी के एटा में मायके से पत्नी के न आने और आपस में विवाद होने के बाद पति ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। थाना अवागढ़ के गांव वीरनगर हाल पता कोतवाली नगर के मोहल्ला आंबेडकनगर निवासी अजय प्रताप (36) पुत्र पीताबंर सिंह कचहरी रोड पर कैफे पर बैठता था। वर्ष 2011 में मलावन क्षेत्र की रहने वाली नीता से शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार अजय शराब पीने के आदी थी। शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर दी थी। इसके बाद वह तीन बच्चों को साथ लेकर गांव गंगनपुर में किराये पर रहने लगी थी। शिकोहाबाद रोड पर ही ब्यूटी पार्लर चलाती है। बताया जा रहा है कि कई बाद पत्नी को बुलाने भी गए। शराब पीने के कारण वह साथ नहीं आती थी।...