बदायूं, दिसम्बर 28 -- मूसाझाग, संवाददाता। घर लौटने के बाद महिला के साथ मारपीट, मोबाइल छीनकर सिम तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की नगर पंचायत गुलडिया वार्ड नंबर दो निवासी परमशीला पत्नी स्वर्गीय हरिनंदन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 23 दिसंबर 2025 को अपने मायके बनारस से गुलडिया स्थित घर लौटी थी। अगले दिन 24 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह बाजार से सामान लेकर घर पहुंची थी, तभी उसकी देवरानी पूनम पत्नी नरेंद्र और जिठानी मिथलेश पत्नी रवेंद्र ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया, उसकी सिम तोड़ दी गई और मोबाइल फेंक दिया गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसो मोबाइल में उसके महत्वपूर्ण सबूत मौजूद थे। पुलि...