मेरठ, नवम्बर 5 -- मेरठ रेलवे रोड पर एक युवती के ससुराल और मायके पक्ष में जमकर लात घूंसे चले। दामाद ने वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपी कार से फरार होने लगे। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह युवक को दूर तक घसीटते ले गए। थाना रेलवे रोड पर युवती के ससुर व जीजा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीपीनगर की देवश्री हाईट्स निवासी साक्षी बतरा ने बताया कि उसके भाई पीयूष की शादी 26 सितंबर को बहराइच निवासी युवती से हुई थी। जिस युवती से विवाह हुआ वह मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने उसके परिजनों को सूचना दी। वहां से युवती के पिता व जीजा चालक के साथ आए। घर पर उस समय पीयूष, मां व सोनिका ही थी। आरोपियों ने गाली गलौज कर पीयूष से मारपीट की। उसने वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपी कार लेकर भागने लगे। पीयूष ने अपना मोबाइल लेने का प्रयास किया तो आरोपियों ने...