मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के पकाहीं गांव स्थित ससुराल में मायके वालों ने शुक्रवार की दोपहर दरवाजे पर विवाहिता का शव जला दिया। गुरुवार को संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई थी। मायके वालों ने दहेज नहीं देने पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। मामले में परिवार के छह लोगों को नामजद करते हुए मनियारी थाना में आवेदन दिया गया है। विवाहिता की पहचान गांव के पवन सहनी की पत्नी संजू कुमारी के रूप में हुई। शुक्रवार को मायके वालो की ओर से मृतका के भाई करतार वाजितपुर थाना पातेपुर, जिला वैशाली निवासी शंकर सहनी ने पति समेत घर के छह को नामजद करते हुए मनियारी थाना में आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव आने के बाद मायके वालों ने पकाही स्थित मृतका के ससुराल स्थित दरवाजे पर ही शव को द...