अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। मुकदमेबाजी के बीच विवाहिता ने मायके वालों के साथ ससुराल पर चढ़ाई कर दी। सास व ननद के साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में सास ने बहू और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है। कार्रवाई से पहले पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला शहर के मोहल्ला सराय कोहना से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक युवक की अपनी पत्नी के साथ मुकदमेबाजी चल रही है। मामला अदालत में विचाराधीन है। जिसके चलते विवाहिता पिछले करीब आठ महीने से मायके में रह रही है। शनिवार दोपहर में विवाहिता अपने मायके वालों को लेकर ससुराल में घुस गई। इससे पहले उसने कुछ महिलाओं के साथ गली में खड़े होकर जमकर हंगामा भी किया। इसके बाद वह बेटे को लेकर सीधे घर में घुस गई। सास और ननद ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के साथ गाली-गलौज करते ...